पैर फिसलने से दूसरी मंजिल से गिरा प्रवासी, मौत

 

आदर्श हिमाचल सोलन (नालागढ़): 
औद्योगिक क्षेत्र मानपुरा के तहत एक प्रवासी की मकान की दूसरी मंजिल से गिरने की चलते मौत हो गई। प्रवासी किराए के मकान में दूसरी मंजिल पर बने कमरे में रहता था। हाथ पैर धोते समय अचानक पैर फिसलने के चलते वह नीचे गिर गया। सिर पर गंभीर चोट लगने के चलते उसे उपचार के लिए सीएचसी नालागढ़ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के ब्यानों के आधार पर मामला दर्ज करके मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार भीम तुरहा (48) पुत्र स्वर्गीय जग नारायण तुरहा निवासी गांव व डाकघर गुठनी, तहसील दरौली, जिला सिवान, बिहार मानपुरा में दूसरी मंजिल पर किराए के कमरे में रहता था।
जब वह नीचे से अपने कमरे पर हाथ पैर धोने ऊपर गया तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिरा। उसके सिर पर गंभीर चोट आई और उसे उपचार के लिए नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों, उसके बेटे व परिजनों के ब्यान कलमबद्ध कर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने मृतक की मौत पर किसी तरह का शक जाहिर नहीं किया है। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Ads