नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गणित दिवस

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

 

 सोलन:  डॉ.यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में आज राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन बेसिक विज्ञान विभाग द्वारा हिमकॉस्ट

 

शिमला के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रशांत सरकेक मुख्य अतिथि थे जबकि सत्यन सनातन अतिथि वक्ता रहे।

 

इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध लेखन, नारा लेखन और पोस्टर मेकिंग जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के चारों कॉलेजों और औचघाट और शामरोड स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।

 

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता औदयानिकी एवं वानिकी महविद्यालय थुनाग की शीना, नैन्सी, प्रियंका, स्मृति और इतिका रही। नारा लेखन प्रतियोगिता में जीएसएसएस औचघाट की प्रांजलि ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया जबकि निबंध लेखन में वानिकी महाविद्यालय की हिमानी ठाकुर प्रथम स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नेरी महाविद्यालय के रविंदर कुमार को प्रथम पुरस्कार मिला। इस अवसर पर थुनाग महाविद्यालय के डीन डॉ. डीडी शर्मा ने छात्रों को बधाई दी।