आदर्श हिमाचल सोलन
बद्दी: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन करना बद्दी पुलिस की प्रमुख प्राथमिकता है। अपने इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए बद्दी पुलिस निरंतर प्रयासरत है जिसके सकारात्मक परिणाम आना आरंभ हो गए हैं। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला ने विश्राम गृह नालागढ़ में रोड सेफ्टी क्लब नालागढ़ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
एसपी बद्दी ने कहा कि बीबीएन क्षेत्र में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं एक चिंता का विषय है तथा इसकी रोकथाम के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को सामूहिक प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि अवैध पार्किंग व यातायात नियमों की अवहेलना दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण हैं।
मोहित चावला ने बताया कि निकट भविष्य में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से इस क्षेत्र में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा तथा 15 जनवरी तक इस क्षेत्र में स्वचालित चालान प्रणाली को स्थापित कर दिया जाएगा।
इस प्रणाली के स्थापित होने से यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों का स्वत: ही चालान हो जाएगा। मोहित चावला ने जानकारी दी कि नालागढ़ में उपयुक्त पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक पार्किंग पॉलिसी बनाई जाएगी ताकि अवैध पार्किंग की समस्या से निपटा जा सके।
इसके अतिरिक्त पैदल चलने वालों के लिए भी एक नीति निर्धारित की जाएगी ताकि स्कूलों, कालेजों व अस्पतालों सहित विभिन्न क्षेत्रों में पैदल चलने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि रोड सेफ्टी क्लब नालागढ़ का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा ताकि बद्दी पुलिस को सड़क सुरक्षा व यातायात व्यवस्था में सुधार के संबंध में ज्यादा से ज्यादा फीडबैक प्राप्त हो सके।
उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी बद्दी तथा नालागढ़ के अलावा क्षेत्र में लगने वाली सप्ताहिक सब्जी मंडियों वाले क्षेत्रों में भी यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए यातायात पुलिस के अलावा रोड सेफ्टी क्लब की ओर से स्वयं सेवकों की सेवाएं ली जाएंगी ताकि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात निरंतर जारी रहे।
उन्होंने रोड सेफ्टी क्लब नालागढ़ के विस्तारीकरण का सुझाव देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा व सुचारू यातायात संचालन के लिए जन सहभागिता की भूमिका अहम है इसलिए भविष्य में क्लब के सदस्यों की संख्या में इजाफा करना आवश्यक है। बैठक में रोड सेफ्टी क्लब नालागढ़ के प्रधान व सदस्यों के अलावा मीडिया कर्मियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अपने सुझाव दिए।
इस अवसर पर डीएसपी नालागढ़ अमित यादव रोड सेफ्टी क्लब नालागढ़ के प्रधान राजकुमार राणा व सदस्य गण, नालागढ़ ट्रक यूनियन के प्रधान चौधरी विद्या रतन व कोषाध्यक्ष वीर सिंह चंदेल, नगर परिषद नालागढ़ के पार्षदगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।