“मीट एंड ग्रीट इन स्ट्रीट” के तहत यूको बैंक शाखा राम बाजार ने पीएम स्वनिधि लाभार्थियों को दिए उपहार

"मीट एंड ग्रीट इन स्ट्रीट" के तहत यूको बैंक शाखा राम बाजार ने पीएम स्वनिधि लाभार्थियों को दिए उपहार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

शिमला।  यूको बैंक शाखा राम बाजार (0925) में “मीट एंड ग्रीट इन स्ट्रीट” अभियान के तहत पीएम स्वनिधि खाता लाभार्थियों के सुविधा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। अभियान की अध्यक्षता नगर निगम अधिकारी श्रीमती निरुपमा शर्मा एवं  उर्विषी शर्मा एवं शाखा मुख्य प्रबंधक  कुलप्रीत कुमार ने की।

 

यह भी पढ़े:-एबीवीपी ने किया औषधीय पौधों का रोपण, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण जरूरी -नवीन शर्मा 

 

इसके तहत अधिकारियों ने उन्हें योजना का लाभ देने की सहमति दी है। बैठक के बाद अधिकारी द्वारा पीएम स्वनिधि लाभार्थियों को कुछ उपहार दिए गए और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया तथा इस योजना से और अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।