आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश लोकसभा चुनावों के लिए नियुक्त मीडिया कॉर्डिनेटर अमृत गिल 19 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 11.30 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं व मीडिया पनेलिस्टो की एक महत्वपूर्ण बैठक लेंगी।
यह भी पढ़े:-सात हजार विधवा एवं एकल नारियों को गृह-निर्माण में सहायता प्रदान करेगी प्रदेश सरकार – मुख्यमंत्री
कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी प्रवक्ताओं व मीडिया पनेलिस्टो से इस महत्वपूर्ण बैठक में आवश्यक तौर पर भाग लेने को कहा है। उन्होंने बताया है कि बैठक में लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस का मीडिया के साथ संवाद पर अखिल भारतीय कांग्रेस के दिशा निर्देशों की जानकारी के साथ साथ आपसी विचार विमर्श व रणनीति पर भी विचार किया जाएगा।