‘आदर्श हिमाचल ब्यूरो
जुब्बल। नावर क्षेत्र भाजपा की बैठक गुरूवार को मंडल महामंत्री राकेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शिमला संसदीय क्षेत्र के पूर्ण कालिक विस्तारक अक्षय भरमौरी, जिला महासू सचिव व इस जोन के प्रभारी महेंद्र कालटा, नावर क्षेत्र के पाँच ग्राम केंद्रों के अध्यक्ष,यहाँ के 18 बूथों के अध्यक्ष व सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस बैठक में शिमला संसदीय क्षेत्र के पूर्णकालिक विस्तारक अक्षय भरमौरी ने जुब्बल नावर कोटखाई उप चुनाव के दृष्टिगत नावर के सभी पदाधिकारियो के साथ बैठक कर 18 बूथों के कार्यक्रम तय किए। इस जोन के प्रभारी महेन्द्र काल्टा नावर क्षेत्र के सभी बूथो पर बैठके करेगे और केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियो को घर- घर तक पहुचाएंगे।