मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत भोरंज की ग्राम पंचायतों ने अधिकारियों को सौंपा मिट्टी का कलश

मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत विकास खंड भोरंज की विभिन्न ग्राम पंचायतों से एकत्रित मिट्टी का कलश सोमवार को भोरंज विकासखंड द्वारा युवा केंद्र के अधिकारियों को सौंपा
मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत विकास खंड भोरंज की विभिन्न ग्राम पंचायतों से एकत्रित मिट्टी का कलश सोमवार को भोरंज विकासखंड द्वारा युवा केंद्र के अधिकारियों को सौंपा
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत विकास खंड भोरंज की विभिन्न ग्राम पंचायतों से एकत्रित मिट्टी का कलश सोमवार को भोरंज विकासखंड द्वारा  युवा केंद्र के अधिकारियों को सौंपा गया। नेहरू युवा केंद्र की ओर से एम टी एस किशोर चंद एवं राष्ट्रिय युवा स्वयसेवक कमल राज ने यह कलश प्राप्त किया, जिसे नेहरू युवा केंद्र द्वारा नई दिल्ली पहुंचाया जाएगा।
   इस अवसर पर  जगत पाल चौहान अधिक्षणं राकेश कुमार पंचायत नरिक्षक विनोद कुमार कनिषट अभियंता अशोक कुमार वरिष्ठ सहायक  व अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी और नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर्स भी उपस्थित थे।
Ads