गीत-संगीत और लघु नाटक से दिया आपदा से बचाव का संदेश

पहले दिन नादौन, धनेटा, चैरी और पटलांदर में आयोजित किए गए जागरुकता कार्यक्रम

गीत-संगीत और लघु नाटक से दिया आपदा से बचाव का संदेश
गीत-संगीत और लघु नाटक से दिया आपदा से बचाव का संदेश

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

हमीरपुर। आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस (आईडीडीआरआर) के अंतर्गत प्रदेश भर में एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक चलाए जा रहे समर्थ-2023 अभियान के तहत जिला हमीरपुर में भी आम लोगों को आपदा न्यूनीकरण एवं आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक करने के लिए विशेष अभियान बुधवार से आरंभ हो गया।

गीत-संगीत और लघु नाटक से दिया आपदा से बचाव का संदेश
गीत-संगीत और लघु नाटक से दिया आपदा से बचाव का संदेश

अभियान के पहले दिन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दल नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने नादौन उपमंडल के नादौन और धनेटा में और त्रिवेणी कला संगम के लोक कलाकारों ने सुजानपुर उपमंडल के गांव चैरी तथा पटलांदर में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

 

 

 इन कार्यक्रमों के दौरान दोनों सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकारों ने लोकगीत-संगीत और लघु नाटकों के माध्यम से लोगों को आपदा से बचाव के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।