सेना के हेलीकॉप्टर में सेल्फी लेने के बयान को लेकर जयराम ठाकुर पर भड़के मंत्री जगत सिंह नेगी

बोले.... नेता प्रतिपक्ष करते है छोटी बातें, इससे अच्छा होता कि आपदा के समय में वे बताते कमियां  

जगत सिंह नेगी, बागवानी मंत्री हिमाचल सरकार
जगत सिंह नेगी, बागवानी मंत्री हिमाचल सरकार
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । हिमाचल में बरसात में भारी नुकसान हुआ है ओर कई जाने भी गई है वही इस आपदा के समय सियासत भी जारी है।  सेना के हेलीकॉप्टर में सेल्फी लेने के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान  पर मंत्री जगत नेगी ने निशाना साधा है और इस आपदा को घड़ी में इस तरह की बयानबाजी न करने की नसीहत दी है ।
जगत नेगी ने कहा कि जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष  है और पूर्व में मुख्यमंत्री रहे हैं और जिम्मेवार पद पर बैठे हैं लेकिन वह छोटी बातें करते हैं उन्होंने कहा कि वे एक खास मिशन के तहत सेना के हेलीकॉप्टर के द्वारा चन्द्रताल  गए थे ओर पर्यटको को रेस्क्यू किया है। पूर्व  मुख्यमंत्री शिमला में बैठकर बयानबाजी कर रहे हैं जबकि वे वहां आते तब उन्हें पता लगता कि किस तरह से वहां पर फंसे लोगों का रेस्क्यू किया गया. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर में  रेस्क्यू किए गए लोगों द्वारा उनके साथ सेल्फी ली है उसमें क्या खराबी है।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को  इस तरह की बयान बाजी शोभा नहीं देती है इससे अच्छा होता आपदा के समय मे जयराम ठाकुर सरकार को कमियां  बताते ओर  उसे दुरुस्त किया जाता। लेकिन जयराम ठाकुर छोड़ी बात के लिए जाने जाते है। वहीं उन्होंने कहा कि लाहुल स्पिति के कई क्षेत्रों में अभी भी भेड़ पालकों के साथ कई लोग फंसे हुए हैं और उन्हें भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है फंसे हुए लोगों को हेलीकप्टर की मदद से राशन मुहैया करवाने की कोशिश की जाएगी
जगत सिंह नेगी ने कहा कि बीते दिनों हुई बारिश से प्रदेश भर में भारी नुकसान हुआ है हिमाचल प्रदेश में 14 सौ से ज्यादा सड़कें प्रभावित हो गई थी और बिजली सहित पेयजल परियोजना है को भी काफी नुकसान पहुंचा है और सरकार ने तुरंत राहत और बचाव कार्य करते हुए प्रदेश में सड़कों की बहाली का कार्य शुरू किया और 647 सड़के ही आज के समय बन्द है अन्य सड़को को बहाल किया जा चुका है। इसके अलावा पेयजल परियोजनाएं और बिजली के ट्रांसफार्मर को भी सही करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
Ads