रावी नदी में मिंजर विसर्जन के साथ मिंजर मेला संपन्न , विधायक पवन नैयर ने की  शोभायात्रा की अगुवाई 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चंबा। जिला चंबा का ऐतिहासिक मिंजर मेला आज रावी नदी में मिंजर विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। अखंड चंडी महल जिसमें वर्तमान में राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा संचालित है के परिसर से चंबा के विधायक पवन नैयर की अगुवाई में शोभा यात्रा चल कर रावी नदी के किनारे मंजरी गार्डन पहुंची और वहां पर मिंजर विसर्जन के साथ मिंजर मेले का समापन भी हो गया।
इस मौके पर पारंपरिक कूंजड़ी मल्हार गायन  प्रस्तुत किया गया। शारीरिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग के साथ शोभा यात्रा पूरी हुई। समापन समारोह के इस मौके पर विशेष तौर से उपायुक्त विवेक भाटिया भी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा, एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह, पुलिस उप अधीक्षक अजय कपूर, वन मंडल अधिकारी निशांत मन्ढोत्रा डॉ शिखा शर्मा के अलावा नगर परिषद के पार्षद और नगर के अन्य प्रबुद्ध लोग भी शामिल हुए।
Ads