शरारती तत्वों ने एक बाइक में लगाई आग, दो अन्य कारें भी क्षतिग्रस्त

पुलिस जुटी आरोपियों की शिनाख्त में,CCTV कैमरे भी किए खंगालने शुरू  

0
4

पुलिस जुटी आरोपियों की शिनाख्त में,CCTV कैमरे भी किए खंगालने शुरू  

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में शरारती तत्वों ने एक बाइक को आग लगा दी। जिसमे दो अन्य दो कारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। वारदात मछयाल रोड पर छतर के पास अंजाम दी गई। पुलिस ने केस दर्ज करके CCTV कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि आरोपियों का सुराग लगे।

यह भी पढ़े:-सिरमौर में कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत जबकि एक गंभीर रूप से घायल 

थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने कहा कि छतर निवासी निशा देवी ने अपनी कार तथा सुरेश कुमार ने हर रोज की तरह अपनी बाइक घर के करीब छतर गांव में सडक किनारे खडी की थी, लेकिन गत रात शरारती तत्वों ने बाइक को अग्नि की भेंट चढ़ा दिया। बाइक का पेट्रोल निकालने के बाद इसे आग लगाई गई। इस घटना में बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। वहीं 2 कारें आगे से क्षतिग्रस्त हुई हैं। पुलिस आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।