शिमला: प्रदेश विधानसभा चुनाव मतदान की ओर बढ़ रहा है और मिशन रिपीट के उद्देश्य को लेकर भाजपा भी मैदान में उतर चुकी है फिलहाल प्रदेश में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है और भाजपा के प्रत्याशी नामांकन भर रहे इसके अलावा बहुत स्थानों पर भाजपा को बागियों का भी सामना करना पड़ रहा है मगर इसी बीच अब प्रचार की भूमिका को देखते हुए भाजपा ने प्रदेश में स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है और इस सूची में 40 प्रचारकों का नाम शामिल है।
भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों की बात करें तो अगली पंक्ति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्रिमंडल के बहुत से नेताओं के साथ साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा तक कई दिग्गज नेताओं के नाम सूची में मौजूद है अब देखना होगा इसका असर हिमाचल में कितना देखने को मिलता है।
पार्टी ने प्रदेश में सभी टिकट फाइनल कर दिए हैं और प्रत्याशी नामांकन भर रहे हैं मगर अभी बड़ी चुनौती बागियों की है अगर पार्टी के बागी नेता भी चुनावी रण में उतरते हैं तो इससे नुकसान होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है ऐसे में मिशन रिपीट को लेकर भाजपा कोई कोताही नहीं बरतनी चाहेगी और शायद इसीलिए बड़ी संख्या में स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है जो प्रदेश में जनता को भाजपा पर फिर विश्वास जिताने के लिए कन्वेंस करने का काम करेगी।