विधायक हरीश जनारथा ने किया वेंडिंग जोन लक्कड़ बाजार का उद्घाटन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। जिला  शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने शिमला के लक्कड़ बाजार में शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत वेंडिंग जोन का उद्घाटन किया। उन्होंने रिवोली रोड़ पर स्थित दुकानों को दुकानदारों को समर्पित किया। विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत लक्कड़ बाजार के इस वेंडिंग जोन में जो दुकाने बनाई गई हैं, उनमें दुकानदारों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई है। साथ ही समस्त दुकानदारों ने विधायक हरीश जनारथा तथा प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर शिमला नगर निगम के महापौर सुरेन्द्र चैहान, उप-महापौर उमा कौशल, नगर निगम आयुक्त भुपेन्द्र कुमार अत्री सहित विभिन्न पार्षदगणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इसके साथ ही विधायक हरीश जनारथा ने नगर निगम शिमला के अधिकारियों के साथ शिमला के  लोअर बाजार में स्थित टनल का भी औचक निरिक्षण किया