विधायक मोहनलाल ब्राक्टा ने पच्चीस प्रतिशत बस किराए की बढ़ौतरी के फैसले को बताया जनविरोधी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने हिमाचल सरकार की ओर से 25 फीसदी बस किराये की बढ़ोतरी को गलत और जनविरोधी बताया है। उन्होनें कहा हैं कि एक ओर पूरा देश व प्रदेश कोरोना वैशिवक महामारी से जूझ रहा हैं तथा मजदूर वर्ग के पास काम करने का कोई साधन नहीं है। आम जनता की जिंदगी पूरी तरह से अयस्तव्यस्त पड़ी हैं। विधायक ने कहा कि कोरोना काल में बस किराया बढ़ाना आम लोगों के साथ जले पर नमक छिड़कने जैसा है।
यह भी पढ़ेंः- बीते तीन महीने के दौरान जिला कुल्लू में उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाए गए हैं इतने सिलेंडर
वर्ष 2018 में भी 25% किराया प्रदेश सरकार बढ़ा चुकी है ।विधायक मोहन लाल ब्राक्टा प्रदेश ने बढ़ते कोरोना महामारी के आंकड़ों पर चिंता जताई और प्रदेश सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से निपटने में विफल हो रही है।
    भाजपा राज में किराया दूसरी बार बढ़ा है, इससे पहले वर्ष 2018 में भी पच्चीस फ़ीसदी बढ़ाया था और अब पचीस फीसदी और बढ़ गया। पहले राशन महँगा कियाए राशन से सब्सिडी हटने से लाखों लोगों को नुक़सान हुआ। बिजली से भी सब्सिडी हटाई गई तथा गाड़ियों का पंजीकरण शुल्क बढ़ा दिया गया और पेट्रोल डीज़ल भी मंहगा कर दिया गया है। मोहनलाल ब्राक्टा ने कहा कि कोरोनाकाल में प्रदेश सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है और मुख्यमंत्री के नाक के नीचे भ्रष्टाचार हो रहा है।

Ads