आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला l हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिमला में विधायक प्राथमिकता बैठक के पहले दिन सिरमौर, ऊना और हमीरपुर के विधायकों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ बैठक की. सुबह 10:00 बजे बैठक की शुरुआत प्रदेश सचिवालय में हुई. बैठक में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे. इस दौरान CM सुक्खू ने बजट योजनाएं बनाने में विधायकों की प्राथमिकताओं को शामिल करने की बात कही. इस दौरान CM सुक्खू ने केंद्रीय बजट से हिमाचल प्रदेश को आपदा का क्लेम को देने की भी बात कही.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विधायक प्राथमिकता बैठक में प्रदेश भर के विधायक अपने-अपने क्षेत्र की प्राथमिकताएं और समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाते हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान विधायक सरकार की योजनाओं पर भी अपने विचार रखते हैं. CM सुक्खू ने कहा कि सरकार निश्चित तौर पर विधायकों की जो सच है और प्राथमिकताएं हैं उन्हें बजट में सम्मिलित करने की कोशिश करेगी.
यह भी पढ़े:-जुब्बल-नावर-कोटखाई में दो बार के हारें-नकारें नेता कर रहें हैं ओछी राजनीति- कपिल ठाकुर
वहीं केंद्रीय बजट को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट चुनाव को लेकर है या कुछ और यह तो आने वाला वक्त बताएगा. CM ने कहा की हिमाचल प्रदेश में भारी आपदा आई. प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के नियमों के अंतर्गत ही 10,000 करोड़ का क्लेम आपदा को लेकर किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह आपदा क्लेम सरकार को मिल जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा हालांकि यह क्लेम होने दिसंबर में ही मिल जाना चाहिए था. लेकिन अब जनवरी का महीना भी बीत चुका है और क्लेम नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि क्लेम बजटीय है ऐसे में उन्हें यह क्लेम मिल जाना चाहिए.