“विधायक आप के द्वार कार्यक्रम “के तहत मिले पंचायत प्रतिनिधि से विधायक राणा अनिरुद्ध सिंह

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो ,विधायक आप के द्वार कार्यक्रम के तहत कसुम्पटी विधायक राणा अनिरुद्ध सिंह  नेे ग्राम पंचायत चमयाणा , ग्राम पंचायत पटगेर,ग्राम पंचायत घरोत पधेची के प्रत्येक वार्ड में जा कर पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामवासियों के साथ बैठक मैं सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं से अवगत हो कर जल्द से सभी कार्यो को पूरा करने का आश्वासन दिया ।