आसमानी बिजली से क्षतिग्रस्त हुए मन्दिर के पुनर्निर्माण के लिए रणधीर शर्मा ने दिए 51 हजार रूपए 

श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र उपमंडल स्वारघाट में आसमानी बिजली से क्षतिग्रस्त हुए स्वाहण पंचायत के ज्वाला देवी मन्दिर का प्रदेश आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने दौरा किया।
श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र उपमंडल स्वारघाट में आसमानी बिजली से क्षतिग्रस्त हुए स्वाहण पंचायत के ज्वाला देवी मन्दिर का प्रदेश आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने दौरा किया।
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
बिलासपुर। श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र उपमडल स्वारघाट  मे पिछले  कुछ दिनों मे  आसमानी बिजली से क्षतिग्रस्त हुए स्वाहण पंचायत के ज्वाला देवी मन्दिर का प्रदेश आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक  रणधीर शर्मा ने दौरा किया। जायजा लेने के पश्चात रणधीर शर्मा ने मन्दिर के पुनर्निर्माण के लिए अपनी ओर से 51 हजार रु की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि आस्था के केन्द्र इस ज्वाला मन्दिर को पहले की तुलना में और अधिक विशाल और भव्य मन्दिर के रूप में बहुत जल्द  विकसित किया जाएगा|
रणधीर शर्मा ने  आसमानी बिजली से टूट चुकी मंदिर की रिटेनिंग वॉल व हाल निर्माण के लिए पांच लाख रूपये  देने का भी ऐलान किया और उन्होंने कहा कि बहुत जल्द विधि-विधान संग प्राण-प्रतिष्ठा के बाद इस मन्दिर का नए सिरे से जल्द ही कायाकल्प कर दिया  जाएगा| जिला परिषद सदस्य मान सिंह धीमान ने भी आसमानी बिजली से खंडित हुई मूर्ति के स्थान पर मंदिर के लिए नई मूर्ति को अपनी और से देने की घोषणा की। इस मौके  पर एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम, जिला परिषद मान सिंह धीमान  व अन्य गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय निवासी  मौजूद रहे !
Ads