आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ज्वालामुखी । विधायक संजय रत्न ने कहा कि बुनियादी स्तर पर गुणात्मक व आधुनिक शिक्षा सुविधा घरद्वार पर उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वे स्कूल विधायक संजय रत्न ने बारी कलां में 30 मेधावियों को पदयात्रा दी। विधायक संजय रत्न ने बारी कलां में 30 मेधावियों को पितृसत्तात्मक वितरण समारोह आयोजित किया। विधायक संजय रत्न ने नवाजे स्कूल के होनहार में कहा कि विधायक संजय रत्न ने 30 मेधावियों को उपाधि दी गुणात्मक एवं आधुनिक शिक्षा सुविधा घरद्वार पर सरकार की प्राथमिकता उपलब्ध है।