विक्रम की तलवार, कांग्रेस के कौन – कौन से गुटों को करेगी घायल – बलबीर वर्मा 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक बलबीर वर्मा ने कहा विक्रम की तलवार, कांग्रेस के कौन कौन से गुटो को करेगी घायल ? कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी हावी है और कांग्रेस पार्टी स्वयं ही अनेकों खेमों में बंट गई है। देखना यह है कि कौन सा खेमा किस खेमे को ध्वस्त करेगा। लंबे समय से कांग्रेस पार्टी और सरकार में तालमेल की बड़ी कमी है।

Ads