आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला| शिमला में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आम जनता को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार बीते तीन वर्षों से जनता का उत्पीड़न कर रही है। डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में वर्तमान सरकार द्वारा जनता पर 10 प्रकार के सेस थोपे जा रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बिजली के बिल में इतने सेस जोड़ दिए गए हैं कि अब तो उन्हें छापने के लिए जगह भी कम पड़ने लगी है। उन्होंने आंकड़ों के हवाले से बताया कि कांग्रेस सरकार ने डीजल पर 7.50 रुपये प्रति लीटर वैट बढ़ाकर आम जनता पर लगभग 10,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ डाला है। वहीं सीमेंट पर एडिशनल गुड्स टैक्स 7.50 रुपये से बढ़ाकर 16 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा पानी के बिलों में भारी वृद्धि, स्टाम्प ड्यूटी में बढ़ोतरी, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए 100 रुपये मासिक बिल, बिजली दरों में 46% की बढ़ोतरी और अस्पताल की पर्चियों पर 10 रुपये का शुल्क जनता पर अतिरिक्त आर्थिक भार डाल रहे हैं।
इस दौरान डॉ. बिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि जीएसटी में किए गए सुधारों से जनता को 2 लाख करोड़ रुपये की राहत मिली है। उन्होंने “आत्मनिर्भर भारत” और “स्वदेशी” को मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों में गिनाते हुए कहा कि भारत ने बीते वर्षों में जबरदस्त प्रगति की है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में जहां देश में केवल 1000 स्टार्टअप थे, वहीं आज यह संख्या बढ़कर 1.6 लाख हो चुकी है। मोबाइल निर्माण के क्षेत्र में भी भारत ने बड़ी छलांग लगाई है जहां पहले 98% मोबाइल फोन आयात होते थे, वहीं अब 98% मोबाइल भारत में ही बन रहे हैं। इनमें आईफोन जैसी प्रीमियम डिवाइसेज भी शामिल हैं। रक्षा क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति का जिक्र करते हुए डॉ. बिंदल ने बताया कि भारत का रक्षा निर्यात 686 करोड़ रुपये से बढ़कर 23,622 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। आर्थिक क्षेत्र की बात करें तो आज भारत 7.3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन चुका है और वैश्विक रैंकिंग में चौथे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग से लेकर भारतीय संस्कृति, योग और खगोलशास्त्र तक, हर क्षेत्र में भारत की पहचान मजबूत हुई है। डॉ. बिंदल ने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभावशाली नेतृत्व और दूरदृष्टि के चलते संभव हो पाया है। उन्होंने दावा किया कि देश में आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मैजिक’ बरकरार है।