आदर्श हिमाचल ब्यूरो
दिल्ली केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’ (ABDM) का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। अपने ट्वीट में श्री अमित शाह ने कहा कि नागरिकों को स्वस्थ, सुरक्षित व सम्मानपूर्ण जीवन देने हेतु मोदी सरकार निरंतर कटिबद्ध है। आज ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’ (ABDM) का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि PM-JAY की सफलता के बाद अब ‘ABDM’ स्वस्थ भारत के संकल्प हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की संवेदनशीलता को दर्शाता है। ‘ABDM’ डिजिटल स्वास्थ्य इको सिस्टम के अंतर्गत सूचना-साझा करने हेतु एक आसान ऑनलाइन मंच तैयार करेगा जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं सिर्फ एक क्लिक पर नागरिकों तक पहुँच सकेंगी।