आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के जुब्बल कार्यालय पेंशनर कल्याण संगठन के अध्यक्ष मोहन लाल धौटा की ओर से जब तक कोरोना महामारी से छुटकारा नहीं मिल जाता तब तक वह हर माह मार्च से लेकर अपने पेंशन खाता से तीन सौ रुपये पीएम केयर कोविड फंड के लिए अंशदान में दे रहे है। जोकि एक सराहनीय कदम है। मोहन लाल धौटा का कहना हैं कि वह जब तक कोविड-19 महामारी भारत वर्ष से समाप्त नही हो जाती तब तक उनके पैनशन खाता से काटते रहा करेगे।