मॉन्डेलीज़ इंडिया ने कैडबरी डेयरी मिल्क गुड लक गर्ल्स प्रोग्राम के अंतर्गत बद्दी में हुआ एक मेगा टूर्नामेंट का आयोजन

इस पहल के तहत 33 स्कूलों की 10000 छात्राओं को किया गया सशक्त

इस पहल के तहत 33 स्कूलों की 10000 छात्राओं को किया गया सशक्त

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

बद्दी/सोलन। मॉन्डेलीज़ इंडिया ने अभी चल रही कैडबरी डेयरी मिल्क  गुड लक गर्ल्स पहल के तहत  बद्दी में एक मेगा टूर्नामेंट का आयोजन किया।विभिन्न खेलों में किशोरवय लड़कियों की खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने और उसे निखारने के लिये मॉन्डेलीज़ इंडिया ने मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के साथ मिलकर सितंबर 2021 में यह पहल शुरू की थी।खासकर बद्दी में 33 स्कूंलों की 10000 से ज्यादा लड़कियों को क्रिकेट और कबड्डी में मार्गदर्शन और तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।इस आयोजन में एसडीएम दिव्यांशु सिंघल और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. मुक्ताल रस्तोगी और सरकार के अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही मॉन्डेसलीज़ इंडिया की बद्दी टीम भी उपस्थित रही। इस मेगा टूर्नामेंट में खेले गए मैचों में 11 स्कूलों की 8 टीमों ने हिस्सा लिया 4-4 टीमें जिन्होंने कबड्डी और क्रिकेट में हिस्सा लिया इन स्कूलों का प्रतिनिधित्वं 80 लड़कियों ने किया।जमीनी स्तर पर लैंगिक बराबरी को बढ़ावा देते हुए इस टूर्नामेंट ने अपनी प्रतिभा दिखाने में लड़कियों की मदद की और उनके कौशल को निखारने के लंबे समय के लक्ष्य में योगदान दिया।सुबह 11 बजे से शुरू हुआ 4 घंटे का टूर्नामेंट शिवालिक वैली स्कूल किरपालपुर स्कूाल के मैदान में आयोजित हुआ था जहाँ 150 लोग मौजूद थे।

मॉन्डेलीज़ इंडिया के बद्दी प्लांट लीड अतुल कुलकर्णी ने कहा, हम बद्दी में कैडबरी डेयरी मिल्क गुड लक गर्ल्स प्रोग्राम के लिये बड़े टूर्नामेंट के सफल समापन से उत्साहित हैं। हमें पहुँच,प्रशिक्षण और खेल के मैदान पर पहचान को संभव बनाने में खेलों की ताकत पर भरोसा है और हम खेलने वाली लड़कियों को सहयोग देने के लिये प्रतिबद्ध हैं। संभावित खिलाड़ियों को सशक्त करने के नजरिये के साथ हम जमीनी स्तर पर अवसरों के द्वार खोलना जारी रखना चाहते हैं।हम उन सभी साझीदारों को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने इस यात्रा में हमें सहयोग दिया है और हम खेलों में महिलाओं के लिये बराबरी की स्थिति के लिये अपनी कोशिशों जारी रखेंगे।इस प्रोग्राम के जरिये मॉन्डेलीज़ इंडिया किशोरियों में आत्म विश्वास और खेल को लेकर महत्वपूर्ण कौशल निखारने में अहम भूमिका निभा रही है। दिल को छूने वाली इस पहल का विस्तार चार जगहों पर हुआ है. बद्दी,कोलकाता,चेन्नई और चंद्रपुर।इसे चलाने और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिये जिला तथा तहसील स्तर के सरकारी खेल एवं शिक्षा अधिकारियों का सहयोग मिला है।

यह भी पढ़े:- राहुल गांधी के समर्थन में NSUI ने विवि में निकाली पदयात्रा

मॉन्डेलीज़ इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड पूर्व में कैडबरी इंडिया लि.भारत में 70 से ज्यादा वर्षों से मौजूद है।कंपनी ने भारत में 1948 में कैडबरी डेयरी मिल्कं और बोर्नविटा की पेशकश की थी और तभी से वह देश में चॉकलेट कैटेगरी में अग्रणी है।यह कंपनी मॉन्डेलीज़ इंटरनेशनल का हिस्सा  है ।