मंकी पॉक्स वायरस को लेकर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

ऊना: मंकी पॉक्स वायरस पर स्वास्थ्य विभाग ऊना ने एडवाइजरी जारी की है। इस बारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. मंजू बहन ने आज कहा कि भारत में मंकी पॉक्स के 4 मरीज पाए गए हैं, जिनमें 3 केरल तथा 1 दिल्ली में पाया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति जो प्रभावित देशों से 21 दिन के भीतर यात्रा करके आया है तथा उसकी त्वचा पर चकते निकल आए हैं या कोई अन्य लक्षण जैसे कि लिम्फ नोड्स में सूजन, बुखार, सिरदर्द, बहुत ज्यादा कमजोरी हो, तो वह अपनी चिकित्सीय जांच व इलाज अवश्य करवाएं ताकि गंभीर स्थिति से बचा जा सके।

Ads