26 जुलाई से प्रदेश में रफ्तार पकड़ेगा माॅनसून, भारी बारिश की संभावना

वीरवार को धूप खिलने से तापमान में चार डिग्री सेलिसयस की बढ़ौतरी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों में मानसून रौद्र रूप दिखाएगा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के तहत राज्य में शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर व चंबा में 26 व 27 जुलाई को बहुत भारी बारिश होगी, जबकि प्रदेश में 26 जुलाई से मानसून रफ्तार पकड़ने की संभावना जताई जा रही है। राज्य में 19 जुलाई तक अनेक  स्थानों पर बारिश होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं। राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में गुरुवार को दिन भर मौसम साफ बना रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी रिकॉर्ड  की गई है।
यह भी पढ़ेंः- ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गाय बेचकर मोबाइल खरीदने वाले किसान की मदद के लिए आगे आए फिल्म अभिनेता सोनू सूद
नाहन के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा पांच डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश रिकार्ड की गई है। धर्मशाला में 30, भरमौर में 16, नगरोटा में 11 और कोठी में आठ मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 29 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा। 26 व 27 जुलाई को प्रदेश के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश होगी। राज्य में 26 जुलाई से मानसून रफ्तार पकड़ लेगा।
Ads