ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गाय बेचकर मोबाइल खरीदने वाले किसान की मदद के लिए आगे आए फिल्म अभिनेता सोनू सूद

0
159

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कांगड़ा। प्रदेश में चर्चित हो चुके बेटे की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गाय बेचकर मोबाइल खरीदने वाले किसान की मदद के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने मदद की पेशकश की है। कोविड-19 के दौर में महाराष्ट्र में भारी संख्या में गरीब लोगों की मदद कर चर्चा में आए मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के निवासी सोनू सूद ने इस मामले को लेकर ट्विटर पर डाली गई पोस्ट पर ही इस संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा है।
यह भी पढ़ेंः- पंचायतीराज चुनाव लड़ने के लिए प्रधानों की योग्यता प्लस टू करें सरकार
पालमपुर के ही एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा साझा की गई अखबार की कटिंग पर सोनू सूद ने उनसे ही इस मामले की सारी जानकारी देने के साथ लिखा है कि इस किसान की गाय वापस दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। गौर रहे कि कोरोना महामारी के दौर स्कूल बंद होने पर शुरू की गई ऑनलाइन शिक्षा में मोबाइल सबसे अहम किरदार निभा रहे हैं। एक किसान ने बेटे की पढ़ाई में काम आने के लिए फोन खरीदने को अपनी गाय तक बेच दी।
हालांकि अब इस मामले में बहुत कुछ कहा जा रहा है और संबंधित किसान से भी कई तरह की जानकारी मांगी जा रही है। मामला चाहे जो भी हो, लेकिन अब एक्टर सोनू सूद के ट्वीट के बाद मामला हाई प्रोफइल जरुर बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here