प्रदेश में आठ अगस्त तक कहर बरपाएगा माॅनसून, भारी गर्जन के साथ बरसेगें मेघ

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आठ अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान राज्य के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगीए जबकि मैदानी व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश होने का पुर्वानुमान लगाया जा रहा है। उधरए राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को मौसम साफ बना रहा। दिन के समय धूप खिलने से अधिकतम तापमान में फिर से बढ़ौतरी हुई है।

Ads

यह भी पढ़ेंः- रावी नदी पर मिंजर विसर्जित करने के साथ ही रविवार को संपन्न हुआ अंतराष्ट्रीय मिंजर मेला

इस दौरान ऊना के तापमान में सबसे ज्यादा चार डिग्री तक का उछाल आया है। इसके अलावा शिमलाए सुंदरनगर व केलांग के तापमान में तीनए भुंतर व सोलन के पारे में दो डिग्री तक का उछाल आया है। तापमान में उछाल आने से दिन के समय लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान मानसून कमजोर रिकार्ड किया गया है। राज्य में कुछ स्थानों पर ही बारिश दर्ज की गई है।