मानसून: 7 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, लोगों से सावधान रहने की अपील

शिमला : हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को अचानक मौसम के बदल जाने से राजधानी शिमला समेत अन्य कई जिलों में भारी बारिश हुई है.

Ads

शिमला अचानक तेज बारिश होने की वजह से लोग बारिश से बचने के लिए भागते नजर आए. हालांकि मौसम विभाग ने 6 सितंबर तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं जताई थी, लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश से हिमाचल में मानसून दोबारा से सक्रिय हो गया है. सुबह से ही राजधानी शिमला में बादल छाए हुए थे और अचानक दोपहर 12:30 बजे के बाद मौसम ने करवट बदल ली और तेज बारिश होने लगी.

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार 4 सितंबर को लगातार अब बारिश होते रहने के आसार जताए हैं. साथ ही मौसम विभाग ने लगातार 6, 7 और 8 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रहने की पुष्टि की है. वहीं बारिश होने से हिमाचल के प्रमुख डेमो के जलस्तर में भी इजाफा होने की संभावना है. पिछले महीने 29 दिन हिमाचल में बारिश हुई थी. लेकिन पूरे मानसून सीजन के दौरान अभी तक 19 फीसदी से कम बारिश हिमाचल में दर्ज की गई है.

मौसम विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि 20 सितंबर तक हिमाचल में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. 20 सितंबर तक प्रदेश में सामान्य बारिश होने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने और नहरों-नालों के पास न जाने की अपील की है.

मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इसमें शिमला, बिलासपुर, सोलन, मंडी, ऊना, सिरमौर, हमीरपुर जिला शामिल हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि कांगड़ा और कुल्लू जिला में हल्की बारिश की संभावना जताई है.