आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कांगड़ा।अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि गौवंश की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय का नैतिक दायित्व है तथा इसकी बेहतरी के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग का सक्रिय रचनात्मक सहयोग जरूरी है। एडीसी राहुल कुमार आज मंगलवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान बोल रहे थे।
एडीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा माह अगस्त से बेसहारा गौवंश के रख-रखाव हेतू गौशालाओं को पांच सौ रुपये प्रति पशु/प्रति माह का योगदान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में 8 लाख 29 हजार रुपये की राशि जारी की जा रही है। जिला में बेसहारा पशुओं हेतू चार गौ अभ्यारण्यों का निर्माण भी किया जा रहा है जिससे काफी हद तक बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान हो जाएगा।
एडीसी ने कहा कि जिला में चल रहे सभी गोैसदनों के विस्तारीकरण व यहां पर सुविधाएं बढ़ाने के प्रति जिला प्रशासन गंभीर है। उन्होंने पशु पालन विभाग के अधिकारियों को गोैसदनों पर निगरानी रखने व संभव सहयोग सुनिश्चित बनाने को कहा।
इस अवसर पर उपनिदेशक पशु पालन विभाग डॉ.संजीव धीमान सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।