आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के बंगाणा के तहत गांव अंबेहड़ा में में मां और बेटी ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात अंबेहड़ा में 45 वर्षीय महिला व उसकी 25 वर्षीय बेटी ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
Ads
महिला का एक बेटा भी है, जो सरकारी विभाग में नौकरी करता है। जब वह रात 10 बजे डयूटी से घर पहुंचा तो उसकी मां और बहन की तबीयत खराब हो चुकी थी। उसने इसकी सूचना रिश्तेदारों को देकर उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने से पहले मां की मौत हो गई जबकि बेटी ने पीजीआई जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है।