आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर । गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेज में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉटीना रिचर्डसन ने की तथा कार्यशाला का कोडिनेश डॉ. बृजेश चौहान ने किया कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक वैज्ञानिक खोजों,आधुनिक शिक्षा व्यवस्था में बदलते स्वरूप तथा भविष्य में होने वाले परिवर्तनों के बारे में तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विचारों के आदान-प्रदान से शिक्षा के स्तर को किस तरह से वैश्विक पटल पर बढ़ावा मिले इस पर गहन चर्चा कि गई।
कार्यशाला में पेन स्टेट यूनिवसिटी पेंसिल्वेनिया अमरीका की एक टीम ने भाग लिया इस दौरान उन्होंने गौतम ग्रुप आफ कॉलेज के साथ समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए । समझौता के दौरान पेन स्टेट-इंडिया सहयोग सलाहकार डा.वासु सिंह, डा.टीना रिचर्डसन चांसलर पेन स्टेट लेहाई वैली और डा.रजनीश गौतम सचिव,डॉ बृजेश चौहान डिन एकेडमिक,डॉ हिमेश शर्मा सलाहकार गौतम ग्रुप ऑफ कालेज हमीरपुर द्वारा इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन में एकेडमिक,ऑनलाइन प्रशिक्षण के आदान- प्रदान और अनुसंधान के अवसर जैसे विभिन्न कार्यक्रम शामिल हैं। समझौते के तहत दोनों संस्थान संकाय,छात्रों का आदान-प्रदान करेंगे तथा संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रम,सम्मेलन,कार्यशाला, प्रिशक्षण कार्यक्रम आदि शामिल है। डा.टीना रिचर्डसन ने कहा कि पेन स्टेट यूनिवसिटी दूसरों से सीखते समय अपनी विशेषज्ञता सांझा करने के लिए तत्पर है और हम
विज्ञान की खोज में अपने नए साथी जी.जी.सी. की सराहना करते हैं।
गौतम ग्रुप ऑफ कालेज के सचिव डा. रजनीश गौतम ने कहा कि यह सहयोग उनके संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और संकाय अनुसंधान,उद्यमशीलता कौशल, अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व, वैश्विक मु्दों पर अंतर अनुशासनात्मक समस्या समाधान और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए नए अवसर खोलेगा। कार्यक्रम के दौरान डा हिमेश ने अपने बिचार रखते हुए कहा कि बिजिनेश के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग करना अति आवश्यक है इसे एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाओं का प्रतिभाओं में निखार आएगा वहीं दूसरी तरफ व्यापारिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा मिलेगा।
कार्यशाला के आयोजक डॉ बृजेश चौहान ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि तरह के संझा ज्ञापनों को हस्तरक्षित करने की पहल हिमाचल के लिए सुखद है इससे हिमाचल के साथ-साथ पूरे देश के विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को एक मंच मिलेगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर खोजने का मौका मिलेगा उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहित देश के विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर उन्हें रिसर्च,फार्मेसी,नर्सिंग,दीर्घायु के सिद्धांतों पर खोज करने मौका मिलेगा। जो प्रदेश के युवाओं को भविष्य में रोजगार के अवसर के साथ साथ वैश्विक स्तर के मंच भी प्रदान करेगा ।
उन्होंने कहा कि इस सांझा कार्यक्रम में जीजीसी हमीरपुर वह राजीकीय कन्या महाविद्यालय शिमला के विद्यार्थीयों और प्राध्यापक के समूह बनाए जाएंगे तथा समूहों को अलग-अलग प्रोजेक्ट दिए जाएंगे इससे दोनों शैक्षणिक संस्थानों के अध्यनस्थ विद्यार्थियों को मौका मिलेगा तथा इन महाविद्यालय से शिक्षा उतीर्ण कर चुके विद्यार्थियों के भी मौका मिलेगा।
जनाकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जुलाई के महीने में अमेरिका से एक उच्च स्तरीय कमेटी भारत का दौरा करेगी तथा उसके पश्चात जीजीसी हमीरपुर,आरकेएमवी शिमला से भी एक उच्च स्तरीय कमेटी अमेरिका के भ्रमण पर जाएगी । इसके अतिरिक्त ऑनलाइन,ऑफलाइन माध्यम से कार्यशाला के आयोजन कर शिक्षा का आदान-प्रदान किया जाएगा तथा कार्यशाला में सर्टिफिकेट कोर्सेज तथा रिसर्च आर्टिकल्स लिखे और प्रकाशित किए जाएंगे ।
इससे भारत ही नहीं अपितु अमेरिका के अध्यापकों व विद्यार्थियों को भारत की बिजनेस,शिक्षा व्यवस्था के अध्ययन,योग,मेडिटेशन,पैराग्लाइडिंग,ट्रैकिंग,पर्वतमालाओं में जड़ीबूटियों की खोज का अवसर भी प्रदान होगा इस कार्यक्रम में दुनिया के ख्याति प्राप्त हुए वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की एक बड़ी संख्या भी भाग लेंगी ।
डॉक्टर बृजेश चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एमओयू के तहत प्रोफेशनल ट्रेंनिंग प्रोग्राम्स, फैकल्टी और स्कॉलर एक्सचेंज के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफ़ साइंटिफिक मैटेरियल्स,पब्लिकेशन, इनफॉरमेशन,इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, सेमिनार तथा अन्य एकेडमिक इवेंट्स का भी आयोजन जीजीसी हमीरपुर और पेन स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका के संयुक्त प्रयासों से किया जाएगा। जिससे भारत व अमेरिका में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अध्यापकों का भी ज्ञानवरदान होगा और एमओयू के तहत जीजीसी हमीरपुर पेन स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को एक दूसरे के देशों में जाने का अवसर मिलेगा।
इस दौरान डॉ.बृजेश चौहन की अध्यक्षता वाली एक कमेटी का गठन भी किया गया है । जिसमें प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार करने के लिए कार्य एवं समीक्षा करेगी कमेटी में डॉ बृजेश चौहान डिन एकेडमिक्स जी.जी.सी.,रिचर्ड डी.अल्मोरे,चीफ प्रकेयूरमेन्ट अधिकारी,सबीनी कलहर वाईस प्रोवोस्ट पेन स्टेट ग्लोवल सदस्यों रहेंगे। तथा डॉ.रजनीश गौतम डॉ.वासु सिंह डॉ. टीना रिचर्डसन सहित अन्य लोगों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
कार्यशाला में डॉ बृजेश चौहन की अध्यक्षता में छात्र छात्राओं के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया तथा डॉक्टर जगदीश गौतम कि अध्यक्षता में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन उज्ज्वला शर्मा डांसट्रेनर के मार्गदर्शन में हुआ
जिसका विदेशी महमानों ने भरपूर आनंद लिया मंच संचालन के लिए डॉ शिप्रा शर्मा तथा व्यवस्था के लिए डॉ विजय शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यशाला में यूजीसी नेट की तैयारी के लिए विभागाध्यक्षों के साथ मिल कर रूपरेखा तैयार की गई तथा फार्मेसी,केमिस्ट्री,बॉटनी के छात्रों और अध्यापकों के लिए19-20 अप्रैल को नेशनल कॉन्फ्रेंस के आयोजन का निर्णय भी लिया गया ।
इसके अतिरिक्त कॉलेजों कैम्पस में 27 और 28 अप्रैल को रोजगार मेले का भी किया जाएगा। कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रबंध निदेशक गौतम ग्रुप ऑफ कालेज जगदीश गौतम, प्राचार्य गौतम कालेज डा.विजय शर्मा,प्राचार्य गौतम कालेज ऑफ नसिंग,फार्मेसी,वैटनरी साइनस तथा डॉ संजय मनकोटिया, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय कांगड़ा,जी.डी.सी.देहरा से प्रोफैसर कर्ण पठानिया सहित सभी महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं अन्य कर्मचारी वर्ग भी समारोह में उपस्थित रहे।