आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। जिला मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश में बरसात में आई आपदा से हुए नुकसान पर केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को वित्तिय सहायता उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा राज्य के पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज के लिए अनुरोध किया गया था। उन्होंने अपने प्रश्न के माध्यम से केंद्र सरकार से पूछा कि आपदा के बाद केंद्र सरकार द्वारा अब तक राज्य सरकार को कितनी राशि प्रदान की गई है यदि नहीं की गई है तो इसके क्या कारण रहे हैं।
यह भी पढ़े:-प्रधानमंत्री ने डॉ. मोहन यादव को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर दी बधाई
उन्होंने बताया कि क्या केंद्र सरकार के पास राज्य को विशेष पैकेज प्रदान करने की कोई समयबद्ध योजना है, यदि है तो इस बारे सदन को अवगत करवाया जाए। सांसद प्रतिभा सिंह ने बताया कि हिमाचल के हितों की रक्षा के लिए केंद्र की भाजपा सरकार से हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। आपदा से प्रभावित प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से अभी तक कोई भी विशेष आर्थिक मदद प्रदान नहीं की गई है।