प्रधानमंत्री ने डॉ. मोहन यादव को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर दी बधाई

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. मोहन यादव को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है। उन्होंने श्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल को भी राज्य के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है:

Ads

“देश के हृदयस्थल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर डॉ. मोहन यादव  और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं राजेंद्र शुक्ला को हार्दिक बधाई! मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में राज्य में डबल इंजन सरकार दोगुने जोश के साथ काम करेगी और विकास के नए प्रतिमान गढ़ेगी। इस अवसर पर यहां के अपने सभी परिवारजनों को भी मैं ये भरोसा देता हूं कि भाजपा सरकार आपके जीवन को आसान बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।”