आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल की सैंज तहसील के देहुरी पटेला गांव में आज हुए भीषण अग्निकांड में 9 परिवारों के घर पूरी तरह जल कर राख हो गये जबकि 6 परिवारों के घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है आज प्रातः लगभग साढ़े सात बजे पुलिस व अग्निशमन विभाग को देहुरी पटेला गावं में आग लगने की सूचना प्राप्त हई।स्थानीय लोगों की सहायता से दमकल विभाग ने कड़ी मुश्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार, उपमंडलाधिकरी बंजार हेमचन्द वर्मा व तहसीलहीरालालदार मौके पर पहुंचे व राहत व बचाव कार्य आरम्भ किया।
यह भी पढ़े:- मार्च, 2024 तक शुरू की जाएंगी एचपीएमसी की विभिन्न परियोजनाएं – बागवानी मंत्री
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रभावित 9 परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 25000 -25000 रुपये की राशि 2-2 तिरपाल व कम्बल , राशन के अतिरिक्त एक – एक टेंट प्रदान किये गए। इसके अतिरिक्त जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा भी पूर्ण रूप से प्रभावित 9 परिवारों को 30000-30000 रुपये की राशि प्रदान की गई है। जबकि आंशिक रूप से प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा 10 हजार -10000 रुपये व रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा भी 10000-10000 की राशि प्रदान की है।