एन.एस.एस. स्वयं सेवकों ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष के लिए जुटाए 31 हजार रुपये, लोक निर्माण मंत्री को सौंपा चेक

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़गी की ओर से आज यहां लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष के लिए 31 हजार रुपये का चेक भेंट किया गया।

यह भी पढ़े:- विश्वविद्यालय एसएफआई इकाई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर मुख्य छात्रपाल को सौंपा मांग पत्र 

प्रधानाचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार ने बताया कि दाड़गी स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान आसपास के गांवों से यह चन्दा एकत्रित किया, इसमें ग्राम पंचायत प्रधान मीरा शर्मा सहित कृष्णा शर्मा, हेमन्त कंवर, समर सिंह ने भी अपना उल्लेखनीय योगदान दिया। एन.एस.एस. स्वयं सेवकों में दीप्ती, अंजली, मीनाक्षी, लक्षिता इत्यादि शामिल हैं।