आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र ,राजकीय महाविद्यालय संजौली में 24 और 25 अगस्त को नैक की टीम विजिट करेगी। इन दो दिनों में महाविद्यालय की आधारभूत संरचना, शैक्षणिक गतिविधियां, सह शैक्षणिक गतिविधियां शैक्षणिक गुणात्मक उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं और पढ़ाए जाने वाले विभिन्न विषयों की गुणवत्ता का सूक्ष्म और व्यापक स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भूपेंद्र ठाकुर के अनुसार गत 5 वर्षों की गतिविधियों और उपलब्धियों का लेखा जोखा इस महाविद्यालय द्वारा मार्च महीने में नैक के पास जमा करवाया जा चुका है। महाविद्यालय द्वारा प्रस्तुत विवरण का सत्यापन और मूल्यांकन इन दो दिनों में नैक टीम द्वारा किया जाएगा । लगभग 1 वर्ष से महाविद्यालय का स्टाफ दिन रात मेहनत कर नैक के लिए अनिवार्य दस्तावेज और संसाधनों को जुटाया है। इसी के प्रतिफल आज यह महाविद्यालय नैक मूल्यांकन के लिए सक्षम हुआ है।
उम्मीद करते हैं की हमें वांछित ग्रेड मिलेगा और जिससे महाविद्यालय के लिए उचित ग्रांट मिलेगी। गौरतलब है इस महाविद्यालय से प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ,मंत्री, प्रशासक और चिंतक पढ़ कर गए हैं जो देश -प्रदेश में सेवाएं दे रहे हैं। जाहिर है महाविद्यालय की अपेक्षाएं भी बड़ी है ,उम्मीदें भी बड़ी है। आईकयूएसी संयोजक डॉ कामायनी बिष्ट के अनुसार महाविद्यालय द्वारा प्रस्तुत एसएसआर तदनंतर मौजूदा तैयारियों के दृष्टिगत महाविद्यालय नैक मूल्यांकन में श्रेष्ठ दर्जा प्राप्त करेगा और यह महाविद्यालय अपनी उत्कृष्टता के अनुरूप अपनी प्रस्तुति और उपस्थित दर्ज कर वाँछित ग्रेड प्राप्त करेगा। महाविद्यालय परिवार ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है अवश्य ही परिणाम भी अच्छा मिलेगा।
महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ चन्द्रभान मेहता, जिनके मार्ग दर्शन में एस एस आर जमा हुआ था, ने महाविद्यालय परिवार को नैक मूल्यांकन के लिए बधाई दी है।