अभद्र टिप्पणी करने वाले होटल व्यवसायी के खिलाफ प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू व नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन ने एसपी कुल्लू को सौंपा ज्ञापन 

कहा .....दोषी के खिलाफ लिया जाए कड़ा एक्शन, पुलिस विभाग से निष्पक्ष जांच की भी उठाई मांग 

अभद्र टिपणी के विरोध में भुंतर प्रेस क्लब, नगर पतली कुहल प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन
अभद्र टिपणी के विरोध में भुंतर प्रेस क्लब, नगर पतली कुहल प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू की आपातकालीन बैठक प्रेस क्लब कुल्लू में हुई। बैठक में एक होटल व्यवसायी द्वारा पत्रकारों का सोशल मीडिया में अपमान करने व प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान एवं नार्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिपण्णी करने पर रोष व्यक्त किया। साथ ही कुल्लू पुलिस के ढुलमुल रवैया पर भी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि पत्रकारों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिपणी करने वाले होटल व्यवसायी के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत की जाए।
प्रेस क्लब की ओर से सांझा चूल्हा के मालिक अमन सूद के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत की गई। यह भी निर्णय लिया गया कि अभी भी पुलिस का रवैया ढुलमुल रहा तो आगे कड़े कदम उठाए जाएंगे। उधर इस घटना की पूरे प्रदेश के मीडिया ने कड़े शब्दों में इस घटना की निंदा की है। प्रेस क्लब भुंतर,प्रेस क्लब नगर-पतलीकूहल,प्रेस क्लब आनी,प्रेस क्लब आनी,प्रेस क्लब स्नोर वैली व सैंज ने महामहिम राज्यपाल,प्रदेश के मुख्यमंत्री व पुलिस प्रमुख को ज्ञापन सौंपे और मांग की है कि दोषी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए।
अभद्र टिपणी के  विरोध में भुंतर प्रेस क्लब, नगर  पतली कुहल प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन
अभद्र टिपणी के विरोध में भुंतर प्रेस क्लब, नगर पतली कुहल प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन

गौर रहे कि जिला कुल्लू के भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर डुंखरा के पास सड़क पर एक युवती की पिटाई होती है और पिटाई देखकर वहां से गुजर रही मीडिया की टीम वहां रुकी और बीच बचाव करने लगी तो उन पर भी साथ लगते होटल के मालिक व स्टाफ ने हमला बोला। पत्रकारों पर हमले के विरोध में प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू व नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष धनेश गौतम की अगुवाई में एसपी कुल्लू को ज्ञापन सौंपा गया।

विभिन्न समाचार पत्रों,चैनलों व पोर्टलों पर इसके समाचार भी प्रकाशित हुए। लेकिन उसके बाद होटल मालिक जो इस पूरे प्रकरण का मुखिया है , ने सोशल मीडिया अपने फेसबुक पेज से लाइव होकर मीडिया के लिए व अध्यक्ष धनेश के खिलाफ अभद्र टिपण्णी की है। जिसकी पूरे प्रदेश के मीडिया जगत ने कड़े शब्दों में निंदा की हैं कि एक व्यपारी द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के विरुद्ध इस तरह की अभद्र टिपण्णी की गई। इस पूरे प्रकरण के बारे प्रदेश सरकार,पुलिस विभाग से निष्पक्ष जांच की भी मांग उठाई  है।
वही  नगर पतली कुहल  प्रेस क्लब ने भी  पत्रकारों की टीम पर हमला व धमकी देने और अब होटल व्यवसायी द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर भद्दी टिप्पणी करने के विरोध में नगर विकास खंड अधिकारी ओशिन शर्मा के माध्यम से राज्य पाल को ज्ञापन सोंपा है और दोषियों को सजा दिलाने की अपील की है।
Ads