31 मार्च से पूर्व आरंभ होगा बद्दी-नालागढ़ फोरलेन सड़क निर्माण कार्य

 

Ads

आदर्श हिमाचल सोलन (नालागढ़) :

बद्दी से नालागढ़ तक बनने वाली फोरलेन सड़क का कार्य 31 मार्च 2022 से पहले आरम्भ कर दिया जाएगा तथा इससे संबंधित सभी औपचारिकताओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। यह जानकारी एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान थी। उन्होंने बताया कि फोरलेन निर्माण क्षेत्र में आने वाली अधिकतर विद्युत लाइनों को स्थानांतरित किया जा चुका है तथा वर्धमान टेक्सटाइल की 66 केवी की अंडर ग्राउंड  लाइन सहित अन्य सभी विद्युत लाइनों को प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। बैठक में फोरलेन निर्माण क्षेत्र में वर्धमान टेक्सटाइल की अंडरग्राउंड स्थापित 66 के वी लाइन की स्थानांतरण प्रक्रिया वारे विस्तृत चर्चा की गई।

एसडीएम नालागढ़ वर्धमान टेक्सटाइल के प्रबंधकों को उनकी 66 केवी विद्युत लाइन से संबंधित स्थानांतरण प्रक्रिया में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक केके शर्मा, परियोजना अभियंता दिनेश पुनिया के अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड (ट्रांसमिशन) तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त वर्तमान टैक्सटाइल्स के प्रबंधक गण भी मौजूद थे।