Ads
आदर्श हिमाचल सोलन (नालागढ़) :
बद्दी- बरोटिवाला- नालागढ़ में आए दिन चोरी की घटनाएं देखने को मिलती रहती है। ताज़ा मामला नालागढ़ के सोबन माजरा का है। जहाँ पर चोरो ने देर रात 12 बजे के करीब एचडीएफसी बैंक के एटीएम को अपना निशाना बनाया और चोरों ने एटीएम मशीन का दरवाजा और मशीन के कई पुर्जे खोलकर तोड़ दिए।
गनीमत यह रही कि चोर एटीएम से पैसे निकालने में असमर्थ रहे। लेकिन उनकी सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मामले पर जानकारी देते हुए एसएचओ नालागढ़ ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की भी जांच की जा रही है और जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।