नालागढ: चिट्टे की सप्लाई करते हुए पकड़ा किशनपुरा गांव का युवक, पुलिस ने की कार सीज

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

बद्दी (सोलन)। बद्दी पुलिस की एसआईयू विंग ने नालागढ़ के बाइपास रोड पर एक व्यक्ति से 5.28 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम प्रभारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में नालागढ के बाईपास पर दबिश दी। यहां पर बद्दी ेके किशनपुरा गांव के 29 वर्षीय युवक सर्वजीत सिंह चिट्टा सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने सूचना मिलत ही उसके रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 5.29 ग्राम चिट्टा पकड़ा। यह युवक कार से चिट्टे की सप्लाई कर रहा था।

पुलिस ने कार को सीज कर लिया है। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।