नरेंद्र बरागटा ने निभाया जनता से किया वादा,  जुब्बल क्षेत्र को बिजली की समस्या से मिलेगी निजात

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

जुब्बल। विद्युत मंडल जुब्बल कोटखाई के अंतर्गत एक्सप्रेस 22 केवी फिडर लाइन बन कर तैयार हो गई है और 25 नवंबर से इसे चालू कर दिया गया है बुधवार को नोगली से 66 के वी के अवरुध होने पर जुब्बल को सफलता पूर्वक इस लाइन के माध्यम से आपूर्ति की गई। भविष्य में नोगली कोटला वाली बिजली आपूर्ति अवरुद्ध होने के बावजूद भी जुब्बल को कोटखाई 22 के वी के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

इस लाइन के बन जाने से अभी तक जो बिजली की समस्या जुब्बल क्षेत्र में आती थी वह दूर होगी। इससे पूर्व जब भी 66kv नोगली एवं रोहड़ू इत्यादि में जो भी अवरोध आता था उसके कारण जुब्बल की बिजली अवरुध होती थी अब यह समस्या दूर हो जाएगी।

जुब्बल नगर पंचायत के चेयरमैन बृजलाल,वाइस चेयरमैन सुधा सूद,पूर्व वाइस चेयरमैन दिलिप चौहान,देवेन्द्र सोखटा,महावीर सिंह,बिशंबर शर्मा,अनुराधा ससरामटा,लीला सुद ने बताया कि नरेंद्र बरागटा ने इस क्षेत्र की जनता से कोटखाई से जुब्बल के लिए 22 केवी एक्सप्रेस फीडर लाइन बनवाने का जो वादा किया था आज उन्होंने उस वादे को पुरा कर दिया है। अब जब भी नोगली कोटला से विद्युत आपूर्ती ठप पड़ेगी तो कोटखाई द्वारा बिजली की आपूर्ति की जाएगी जिससे कि स्थानीय जनता को लाभ होगा।

इस जनहित कार्य के लिए जुब्बल क्षेत्र से करम सिंह,अनिल चंतराटा,अजय बिष्ट, प्रेम सिंह,चमन शर्मा,अनिता जकटा,दलीप,चरण सिंह,जय किशन शर्मा,बिशन लाल शर्मा,खुशी राम शर्मा,अजय कोटवी,पंकज जोबटा,करण सिंह चौहान,मनोज,अकुश चौहान,सोनू सुबरेटा,काकु धौलटा,गोपी चंद शर्मा,निकम सिंह,भादर सिंह,छोटु चौहान ने जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा का कोटि-कोटि धन्यवाद किया है।