कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार की मदद में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा जलविद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी

निगम ने आइटीबीपी को क्वारंटीन सेंटर के लिए दिया है ज्यूरी में अलग परिसर

विशेषर नेगी

शिमला। केंद्र और हिमाचल सरकार के संयुक्त उपक्रम एसजेवीएनएल का नाथपा -झाकडी हाइड्रो पावर स्टेशन कोरोना से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।देश की सब से बड़ी भूमिगत जल विधुयत परियोजना निर्माणताओ ने प्रदेश सरकार व् अर्ध सैनिक बलों को कोटला और ज्यूरी में अपने परिसर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन सेंटर के रूप में प्रयोग करने के लिए दिये है। जहाँ अब तक सैकड़ो लोग सुविधा ले चुके है और बहार से आने वाले लोगो को यहाँ रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः- महाराष्ट्र के साधु ने शिमला के टिक्कर में फंदा लगाकर समाप्त की जीवनलीला
परियोजना निर्माताओं की ओर से सेंटर में अन्य तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। कोटला कवरंटीन सेंटर में जहाँ आम लोगो को रखा वही ज्यूरी में आईटीबीपी के छुट्टी काट कर बहार से लौट रहे जवानो को अलग परिसर दिया है। इसके इलावा परियोजना क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने व् समूचे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का जिम्मा भी उठाया है। परियोजना के झाकड़ी स्थित चिकित्सालय को भी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है।
नाथपा झाकड़ी पावर स्टेशन के महाप्रबंधक मानव संसाधन पीएस नेगी ने बताया कि विश्वव्यापी महामारी से निपटने के लिए सबको मिलकर आगे बढ़ना होगा। निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के स्पष्ट निर्देश है कि इस विपदा की घड़ी में सरकार व् जनता की हर संभव मदद करें। इसी कड़ी में नाथपा झाकडी-पावर स्टेशन के कोटला स्थित परिसर इंस्टीट्यूशनल कवरंटीन सेंटर के रूप में सरकार प्रयोग कर रही है। जबकि ज्यूरी परिसर आइटीबीपी को दिया जा चुका है। परियोजना के चिकित्सालय को भी भी आपात सेवाओं के लिए तैयार रखा है और उपकरण स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी परियोजना निर्माताओं की ओर से संभव हो प्रशासन व सरकार की मदद कर रहे है ताकि सब मिलकर इस विश्वव्यापी महामारी से लड़ाई जीत सके।

Ads