दीवान राजा
आनी। जिला प्रशासन के आह्वाहन पर जहां एक ओर प्रशासनिक अमला “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है वहीं सामाजिक संस्थाएं भी लोगों को जागरूक करने का काम रही है । जिसके तहत मंगलवार को राष्ट्रीय मानव देखभाल संगठन ने आनी उपमंडल की ग्राम पंचायत कुटेढ़ के गरशाईं में युवाओं व क्षेत्र के अन्य लोगों को नशे के ख़िलाफ़ जागरूक किया । इस दौरान गांव के आसपास ऊगी भांग के पौधों को नष्ट किया गया ।
राष्ट्रीय मानव देखभाल संगठन की सलाहकार व महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी मिंटी ठाकुर ने नशे को सामाजिक बुराई बताते हुए इस जड़ से उखाड़ फेंकने की अपील की । उन्होंने सभी युवाओं से नशे के ख़िलाफ़ छिड़ी इस जंग में अपना बहुमूल्य सहयोग देकर इस अभियान को सफल बनाने का आह्वाहन किया । मिंटी ठाकुर ने कहा कि नशे के ख़िलाफ़ एकजुट होना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है । इस अवसर पर मिंटी ठाकुर,युवा मोर्चा आनी मण्डल के सचिव राज ठाकुर,संजय ठाकुर,नवीन ठाकुर,प्रवीण ठाकुर,प्रिंस ,अतुल और रमीला ग्रामीण मौजूद रहे ।