आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (एडवांस्ड स्टडी) में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मजयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस में संस्थान के अध्येताओं, अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सबसे पहले संस्थान प्रांगण में सचिव मेहर चंद नेगी द्वारा सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकता के संदर्भ में योगदान के बारे में बताया गया और सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई गई।
यह भी पढ़े:-हिमाचल में एसटी कानून लागू करवाने के लिए होगी आर पार की लड़ाई, अब हाटियों के रिसर्च विंग ने दी सीधी चेतावनी
उसके बाद सभी प्रतिभागियों के लिए ‘रन फोर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। संस्थान के मुख्य भवन से गुरखा गेट और वहां से वापस मुख्य भवन तक की दूरी के लिए आयोजित इस दौड़ में सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। दौड़ में प्रथम और द्वितीय रहे दो पुरुष और दो महिला प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। वहीं यह भी उल्लेखनीय है कि संस्थान के अध्येता डॉ. प्रमोद विष्णुपंत पाठक जो कि लगभग 65 वर्ष से भी अधिक आयु के हैं। उन्होंने भी ‘रन फोर यूनिटी’ की दौड़ में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उन्हें भी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।