आदर्श हिमाचल सोलन(नौणी) :
सोलन जिला की नौणी व शमरोड़ पंचायत में एक तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ शमरोड पंचायत के पाजो गांव के पास घासनी में देखा गया है। ऐसे में जहां इस वीडियो ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। वहीं शमरोड़ पंचायत के उप प्रधान जगमोहन ठाकुर ने क्षेत्रवासियों से अपनी घासनी में घास काटने के लिए अकेले न जाने की सलाह दी है। साथ ही लोगों से अपने बच्चों को देर शाम तक घरों से बाहर न जाने की भी सलाह दी है।
वहीं ग्राम पंचायत शमरोड़ के उप प्रधान जगमोहन ठाकुर ने कहा कि शमरोड व नौणी पंचायत के लोगों से प्रार्थना करना चाहता हूं कि इलाके में एक तेंदुआ देखा गया है। उन्होंने इलाकेवासियों से अपील की कि कोई भी हमारी मां, बेटी व बहन घास काटने के लिए कभी भी अकेले में न जाए और साथ में दो तीन लोग इकट्ठा होकर ही जाए व बच्चों को अधिक देर तक घरों से बाहर न रहने दें।