आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
सोलन। संविधान दिवस के अवसर पर आज सोलन जिला में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की अनुपालना की शपथ दिलाई गई। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल ने उपायुक्त कार्यालय सोलन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की अनुपालना की शपथ दिलाई।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि संविधान की अनुपालना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि संविधान के अनुसार नियम पालन करें और देश तथा प्रदेश के विकास में सहभागी बनें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।