नवीन रोंगटा ने बाॅडी बिलिडंग में हासिल किए चार गोल्ड मेडल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल रोह़ड़ू के रहने वाले नवीन रोंगटा ने नौणी विश्विद्यालय में आयोजिल बाॅडी बिलिडंग हिमाचल स्पर्धा में चार गोल्ड मेडल जीत कर न केवल रोहड़ू का बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। नवीन रोंगटा ने मैन्स फिजिक में गोल्ड प्लस ओवरआॅल, क्लासिक फिजिक में भी गोल्ड प्लस ओवरआॅल, बाॅडी बिल्डिंग 75 प्लस केटेगरी में गोल्ड मेडल प्राप्त किए है। वर्तमान में नवीन रोंगटा रोहड़ू में लक्ष्मी काॅम्पलैक्स चिड़गांव में अपना जिम चला रहे है तथा युवाओं को स्वयं ट्रेंनिग देकर बाॅडी बिल्डिंग क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है।