संजय अग्रवाल
कांगड़ा। जिला कांगड़ा में दूसरे देशों से आने वाले विदेशी पर्यटकों को होटलों व अन्य स्थानों में ठहरने से पहले सी-फार्म भरना अनिर्वाय होगा। विदेशी पर्यटक जिस भी होटल, गेस्ट हाउस या होमस्टे में ठहरते हैं, उनके संचालकों को सी फार्म भरना अनिवार्य होता कई होटल संचालक इन नियमों की अवहेलना करते देखे जा रहे हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने कड़ा एक्शन लेने की ठान ली है।
जिला कांगड़ा के एएसपी हितेश लखनपाल ने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वाले कुछ होटल व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। एएसपी हितेश लखनपाल ने कहा कि नियमों की अनदेखी के कारण विदेशी पर्यटकों के साथ पुलिस को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, जिस पर अब कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जनवरी से जून तक 500 से अधिक विदेशी पर्यटकों ने जिला कांगड़ा का रुख किया है। उनमें यूएसए के पर्यकों की संख्या सबसे अधिक 99 रही है, जबकि यूके, इजराइल, रसियन फेडरेशन सहित अन्य देशों के पर्यटक भी जिला कांगड़ा में आए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी विकसित करने का एलान किया है, जिसको लेकर जिला पुलिस प्रशासन एक प्रयास में है कि देश-विदेश से आए वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने जिला कांगड़ा के सभी होटल, गेस्ट हाउस, होमस्टे आदि के मालिकों से आग्रह किया है कि वे पुलिस प्रशासन द्वारा जारी नियमों की पालना करें। एएसपी हितेश लखनपाल ने कहा कि पर्यटन नगरी जिला कांगड़ा घाटी पिछले छह माह के दौरान यूएसए, यूनाईटेड किंगडम, यूके, रसियन फेडरेशन इजराइल सहित अन्य कुछ देशों से पर्यटकों ने भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा का निवास होने के कारण भी भारी संख्या में विदेशी लोग उनके दर्शनों व टीचिंग के लिए आते हैं, जिससे पुलिस की सतर्कता भी बढ़ जाती है।