नेहरू युवा केंद्र संगठन शिमला ने वेबिनार के माध्यम से किया राज्य स्तरीय युवा संसद का आयोजन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला | नेहरू युवा केंद्र संगठन  शिमला द्वारा जिला सूचना विज्ञान केंद्र शिमला के सहयोग से  राज्य स्तरीय युवा संसद महोत्सव काआयोजन वेबिनार के माध्यम से किया गया  इस कार्यक्रम में हिमाचल के सभी जिलों के नेहरु युवा केंद्र  और एन .एस .एस के  जिला स्तर पर आयोजित युवा संसद  में प्रथम एवं द्वितीय स्तर पाने वाले  24 युवाओं ने भाग लिया |

जिला,राज्य एवं राष्ट्रीय संसद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 18 से  25 वर्ष की आयु के युवाओं की आवाज को सुनना ,उनको सामजिक  मुद्दों से  जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना ,आम आदमी के दृष्टीकोण को समझना,उन की राय बनाना  और इसे स्पष्ट तरीके से व्यक्त करना,निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करना और बढ़ाना ,उन में दुसरे के विचारों  के प्रति  सम्मान  और सहनशीलता को  विकसित करना और उन में यह समझ  विकसित करना  कि किसी भी चर्चा  को व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से संचालित  करने के  लिए सम्मान आवश्यक है |

यह भी पढ़े:- अपनी एक और गारंटी से मुकरे कांग्रेस के बागबानी मंत्री : कश्यप

नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश के राज्य निर्देशक सैमसन मसीह ने निर्णायक मंडल ज्यूरी और प्रतिभागी युवाओं का स्वागत कर युवाओं को संबोधित किया।  उन्होंने बताया कि इस  राज्य स्तरीय युवा संसद के कौन- कौन से विषय हैं  और राज्य स्तरीय युवा संसद  में विषय पर बोलने वाले युवाओं को समय सीमा नियम इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की ,तथा उन्होंने युवाओं को निर्णायक  मंडल ज्यूरी से भी परिचय करवाया |

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथिपूर्व लोकसभा और राज्यसभा सांसद, अविनाश राय खन्ना ने युवाओं का  मार्गदर्शन किया तथा तथा युवाओं को बताया कि एक संसद का क्या महत्व है और वह समाज के विकास और राष्ट्र निर्माण में कैसे अपना योगदान कर सकते हैं और यह भी  बताया कि युवाओं को इस कार्यक्रम के माध्यम से संसद में जाने का अवसर मिलेगा उन्होंने ने सभी  प्रतिभागी युवाओं को बधाई दी और मार्गदर्शन किया |इस राज्य स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में जिला शिमला से कुमारी आस्था  प्रथम ,जिला मंडी से अभिषेक शर्मा द्वितीय और जिला किन्नौर से कुमारी नैंसी तृतीय रहीं |