आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को मनाने के लिए माय भारत पोर्टल पर पंजीकृत किए गये युवाओ को बत्तौर सड़क सुरक्षा स्वयसेवी यातायात पुलिस विभाग शिमला के द्वारा सड़क सुरक्षा ,ट्रैफिक प्रबंधन संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई । सड़क सुरक्षा सप्ताह 11जनवरी से 17जनवरी तक मनाया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। यह दुर्घटना और उससे होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है। साथ ही यह जिम्मेदार तरीके से वाहन चलाने, पैदल यात्री सुरक्षा और बेहतर सड़क बुनियादी ढांचे की अनिवार्यता के महत्व को समझाने में मदद करता है।
यह भी पढ़े:- सीएम ने ज्योति को गोद लेने के ‘नेक कदम’ की सराहना की
सड़क सुरक्षा अभियान का उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान करना है और हर साल सड़कों पर मारे गए और घायल लोगों की संख्या को कम करना है। नेहरू युवा केंद्र शिमला युवा मामले विभाग द्वारा इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए माय भारत पोर्टल पर पंजीकृत करने वाले माय भारत स्वयंसेवियों को इसके लिए चुना गया , इन स्वयंसेविओं ने यातायात पुलिस शिमला के साथ 12 जनवरी से बतौर सड़क सुरक्षा स्वयंसेवी अपनी सेवाये दी , एवं सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी लेकर सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने का कार्य किया ।
इनहोने शिमला के विभिन्न स्थानो पर जैसे रोहरु, रामपुर, जुबबल कोटखाई, कुपवी ठेओग व जिला शिमला के शहरी क्षेत्रों मे अपनी सेवाएँ दी । यह कार्यक्रम लग भग 5 दिनों तक चलाया गया । माय भारत पोर्टल पर पंजीकृत करने वाले युवाओ को राज्य सरकार ,एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओ को जमीनी स्तर पर हर नागरिक तक जागरूकता के माध्यम से पहुँचाने के लिये भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे की जन-मानस सरकार की योजनाओ का लाभ उठा सके ,वही विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बिठाकर इन स्वयंसेवियो को सरकारी विभागो की कार्यप्रणाली एवं स्कीम्स के बारे में जानकारी दी जायेगी जिन स्कीम्स को आगे जागरूकता के माध्यम से जन जन तक पहुँचाया जाएगा । यह जानकारी प्रैस को नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी सु श्री मनीषा शर्मा ने दी ।